राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार द्वारा द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में दिनांक 01-06-2024 से बाल श्रम के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में Pan India Rescue & Rehablitation Campaign of Child and Adolescent Labour के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 14-06-2024 को एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों/संगठनों एवं जिला टास्क फोर्स से समन्वय स्थापित कर बाल श्रम की रोकथाम व उनके सर्वाेत्तम हितों को ध्यान में रखकर चूना भट्टा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाया गया ।
रेस्क्यू अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों: सोनकर पाई शॉप रायपुर रोड़ चूना भट्टा रायपुर, इमरान अली फिश सेन्टर चूना भट्टा रायपुर, क्लासिक मोटर्स चूना भट्टा रायपुर, फर्नीचर हाऊस रायपुर रोड़ लापुर, पंवार जनरल स्टोर लाडपुर, विशाल ठेला रायपुर चौक देहरादून के प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा कुल 07 बच्चों से बाल श्रम बाल श्रम कराया जाना पाया गया । मौके पर टीम द्वारा उक्त सभी बच्चों को सकुशल रेस्क्यू कर प्रतिष्ठान स्वामियांे के विरुद्ध बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986) की धारा 3 एवं 14 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
रेस्क्यू किये गये बालकों का मेडिकल कराने के उपरान्त उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी रेस्क्यू बच्चों को समर्पण खुला आश्रय गृह चन्दन नगर देहरादून में दाखिल कराया गया, जहां पर उक्त बच्चों व उनके अभिभावकों की उचित काउंसलिंग कर बाल अपराधों, बाल श्रम के दुष्प्रभावों तथा शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों को शिक्षा के लिए प्ररित किया जाएगा ।
रेस्क्यू अभियान में एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट के साथ सथानीय पुलिस, श्रम विभाग ,जिला प्रोबेशन कार्यालय, मैक संस्था ,बचपन बचाओ आंदोलन ,समर्पण सोसाइटी , चाइल्ड हेल्प लाइन, आसरा ट्रस्ट आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed