दिनांक 12/06/2024 को वादी  राहुल कोहली पुत्र स्व0 गौतम कोहली निवासी – ओल्ड 36 न्यू 43 बलवीर एवेन्यू बलवीर रोड़ देहरादून द्वारा थाना कोतवाली डालनवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके  घर के ड्राइव वे से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका पुराना एयर कंडीशनर चोरी कर लिया गया है। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर की मदद से दि0 14/06/24 को घटना में शामिल 02 महिला अभियुक्ता 01- ज्योति उर्फ अंजमा पत्नी रितेश निवासी मद्रासी कालोनी कोतवाली नगर देहरादून व 2- लक्ष्मी उर्फ संगीता पत्नी सैंदिल निवासी उपरोक्त को चोरी गये एयर कंडीशनर व घटना मे प्रयुक्त साईकिल रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। 

नाम पता अभियुक्ता :-
01- ज्योति उर्फ अंजमा पत्नी रितेश निवासी c/o गीता, मद्रासी कालोनी कोतवाली नगर, देहरादून, मूल पता- ग्राम पुतमारिया गोइंग जिला सेलम तामिलनाडु उम्र-36 वर्ष
02- लक्ष्मी उर्फ संगीता पत्नी सैंदिल निवासी उपरोक्त उम्र-38 वर्ष।

ये भी पढ़ें:  जनपद देहरादून में वीवीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत देहरादून पुलिस द्वारा दिनांक 19/6/2025 से दिनांक 21/6/2025 तक वीवीआईपी के निवास स्थान के आसपास साइलेंट जोन घोषित

पुलिस टीम
1-म0उ0नि0 सरिता बिष्ट
2- उ0नि0 नवीन जोशी
3- का0 आदित्य राठी
4- कानि० विजय सिंह
5- का0 गजेन्द्र सिंह
6-का0 उदय वीर सिंह
7- म0का0 फाईमा परवीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *