उन्होंने जमके बीजेपी पर प्रहार किए उन्होंने कहा कि
बीजेपी से लड़ने के लिए हमें वीरेंद्र पोखरियाल की आवश्यकता है, इस व्यक्ति ने लंबा संघर्ष किया है। ये एक ऐसे व्यक्ति हैं जो राजनीति के बारे में पता नहीं होते हुए जेल में बंद रहे हैं, मैं भी 10 15 दिन जेल में रहा हूं लेकिन ये ढाई महीने से ज़्यादा जेल में रहें।
वीरेंद्र पोखरियाल एवं हम सभी को ये समस्या है कि हमारा शहर देहरादून बर्बाद हो रहा है, जगह जगह कूड़ा पड़ा रहता है, ना कहीं सफाई दिखती है। शहर में जुर्म और हिंसा दिनों दिन बढ़ रही है, लोगों को परेशान होकर इधर उधर घूमना पड़ता है। कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही कोरोना के समय लोगों को राहत थी। कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते ये मेरा वादा है कि इस बार हमारा उम्मीदवार काम करेगा, और आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।
हमें गलत को गलत कहना होगा, नहीं तो इस सरकार की तानाशाही चलती रहेगी। हमारे शहर में बेटियां मर रही हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
चाहे राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहे हो, चाहे इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रहीं हों, या मनमोहन सिंह, सभी के कार्यकाल में जंतर -मंतर में धरने होते थे, लेकिन कभी भी विरोधियों को रोकने की कोशिश नहीं की गई। यह इसी सरकार के समय हो रहा है कि विरोधी दिल्ली नहीं आ सकते।
महापौर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने दून को सुधारने की अपनी ग्रीन दून की बात रखी और शहर को ट्रैफिक से निजात दिलाने की कसम दोहराई।
मंगलवार को कांग्रेस के दून महापौर पद प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल द्वारा अपने जनसंपर्क की शुरुआत की गई। राजपुर वार्ड 4 काठबंगला घासमंडी में मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान पार्षद प्रत्याशी उर्मिला थापा,गोदावरी थापली,सोनिया आनंद, स्वाती नेगी,मनीष गोदियाल ,मोहन थापली, शाही,बनवारी रावत, भूपेंद्र नेगी,मुकेश कुमार आदि मौजूद थे। इसके बाद पार्षद प्रत्याशी सुमेंद्र वोहरा सुशांत के जनसपवार्ड 1मालसी सुनोला अनारवाला,वार्ड 2 जोहड़ी गांव,वार्ड 8 हाथीबड़कला, वार्ड 10 डोभालवाला,पथरिया पीर वार्ड 11 भाग 2 नैशविला रोड,
मालसी वार्ड 1 में जनसंपर्क को बैठक। का आयोजन किया गया। इस दौरान रविंद्र खरोला,पंकज जिंदल,सुंदर पुंडीर,दर्शन सिंह राणा,पूर्व प्रधान उर्मिला देवी,सुशांत कुमार,रोहित ठाकुर,गोदावरी थापली,पंकज क्षेत्री,राजेंद्र शाह,स्वाती नेगी आदि मौजूद थे।
वार्ड 2 जोहड़ी गांव में जनसंपर्क बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा,पूर्व सैनिक पदम जंग गुरुंग,सतेंद्र गुरुंग,गीता बिष्ट,
पूर्व प्रधान नलिन प्रधान,अर्जुन लामा,वीर शमशेर लामा,राजू गुरुंग समेत सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक,महिलाएं और क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।
वहीं हाथीबड़कला में बाजार में पदयात्रा का,आयोजन किया गया,पार्षद प्रत्याशी पवन खरोला,राजपाल खरोला,राजकुमार जायसवाल,एडवोकेट सुंदर पुंडीर,पंकज कनोजिया आदि मौजूद रहे।
वार्ड 11 की मीटिंग में आम आदमी पार्टी की सदस्य संध्या चौटाला ने अपने साथियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष से पार्टी का सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर वार्ड 11 की पार्षद सोनिका राजोरिया प्रत्याशी और मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के अध्यक्ष करण माहरा,लालचंद शर्मा,सोनिया आनंद,गोदावरी थापली, थापली,गोपाल दादर,स्वाती नेगी,श्रवण कुमार,अनिल नेगी,राकेश शर्मा,शोभन सजवान,मनीष भाटिया,नवीन खत्री,आदेश भाटिया,अनिकेत नंदन,मोहन काला,बलवान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  अर्न्तराज्यीय नकबजन गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *