अभियुक्त के साथी को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल
घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी पर एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हजार ₹ का ईनाम किया गया था घोषित
सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बुद्धि सिंह निवासी तिलक विहार, निगम रोड, सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोडकर नगदी व ज्वैलरी चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0: 151/23 धारा: 380/457 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में सम्मिलित 01 अभियुक्त बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती, थाना पौंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश को चैकिंग के दौरान घटना में चोरी गई नगदी व ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

अभियुक्त से पूछताछ में घटना मे एक अन्य अभियुक्त जितेन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 करनैल सिंह निवासी हरियाणा के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थी, परन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उस पर 10 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा इनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना सेलाकुई पर पंजीकृत मु0अ0सं0: 151/ 23 धारा 380/457/411/34 आईपीसी में वांछित चल रहे ईनामी अभियुक्त जितेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी हेतु थाना पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें:  वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जिलाधिकारी की अभिनव पहल को सराहा, साथ ही अन्य जिलों को भी इस पहल से प्रेरणा लेने को कहा

गठित टीम द्वारा मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त जितेन्द्र शर्मा के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो अभियुक्त के भटिंडा में अपना नाम बदलकर विशाल शर्मा के नाम से रहने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को भटिंडा पंजाब रवाना किया गया, जहाँ टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए अभियुक्त को भटिंडा, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा थाना सेलाकुई के अतिरिक्त कोतवाली नगर क्षेत्र में भी नकबजनी की घटना को अंजाम देना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से उक्त दोनो घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई।

ये भी पढ़ें:  चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर लक्ष्यद्वीप पहुंचे शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- जितेंद्र शर्मा पुत्र स्व० करनैल सिंह निवासी थाना तथा कस्बा शहजादपुर , जिला नारायणगढ़, हरियाणा, उम्र 28 वर्ष

बरामदगी:-
1- अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत 02 लाख 20 हजार रूपये)

आपराधिक इतिहास:-

1- मु0अ0सं0 : 151/23 धारा: 380/457/411/34 आईपीसी, थाना सेलाकुई,
2- मु0अ0सं0 : 476/23 धारा 457/380/411/34 आईपीसी, थाना कोतवाली नगर

ये भी पढ़ें:  कृषि में आधुनिक तकनीक के साथ परंपरागत खेती का बढ़ावा दिया जाए

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
3- अ०उ०नि० उमेद असवाल ( विवेचक )

एसओजी नगर टीम

1- निरी० विनोद गुसाईं, प्रभारी एसओजी नगर
2- उ०नि० विनोद सिंह राणा
3- हे०कां० किरण कुमार
4- कां० ललित कुमार
5- कां० अमित कुमार
6- कां० पंकज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *