प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन एक पेड़ माँ के नाम अभियान से पूरा देश जुड़ रहा है। अपनी खूबसूरत वादियों की वजह से देश दुनिया में टूरिस्ट हिल स्टेट उत्तराखंड की ख़ास पहचान है जहाँ हरे भरे जंगल और वादियां इसको और भी दिलकश बनाती है। लेकिन बीते दिनों जिस तरह से स्मार्ट सिटी और राजधानी देहरादून में तापमान के अप्रत्याशित पैमाने तक बढ़ने की वजह से नागरिकों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी है उसके बाद तो जैसे केंद्र और प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण अभियान को हरेला लोकपर्व के बीच बेहद सफलता मिल रही है
देहरादून के मशहूर पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा के करीब बसी एकादशी कॉलोनी और सैकड़ों नागरिकों ने पीएम मोदी और सीएम धामी के हरेला लोकपर्व पर पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ते हुए श्रमदान किया। वृक्षारोपण के पहले दर्जनों स्थानीय पुरुषों ने स्वयं गड्ढे तैयार करते हुए ट्री गार्ड लगाए वहीँ आसपास की कॉलोनियों से एकत्रित महिलाओं ने बीजेपी लीडर लक्ष्मी अग्रवाल के आह्वान पर एकत्र होकर नीम , आम , फूल और अन्य पौधों का रोपण किया आपको बता दें कि इसके पहले भी दर्जनों महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में सैकड़ों फूल , फल और छायादार पौधों का रोपण कर एक पेड़ माँ के नाम अभियान को जन जन तक पहुँचाया है।
सहस्त्रधारा हैलीपैड के करीब बनी इन कॉलोनियों की सड़कों पर वृक्षारोपण करते हुए मौजूद महिलाओं को सरकार के इस जन कल्याणकारी अभियान की जानकारी देते हुए लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि परिवार हो या समाज या कोई भी क्षेत्र आज महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से कम नहीं है। ऐसे में जब हमारी सरकार कोई सामाजिक अभियान शुरू करती है तो मातृशक्ति भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ती है। एकादशी कॉलोनी में जुटी दर्जनों महिलाओं का ज़ज़्बा और पुरुषों का इसमें सहयोग इसका सबसे सुखद प्रमाण है की देवभूमि उत्तराखंड में एक पेड़ माँ के नाम आज जन चेतना और जन सहभागिता के साथ अपने उद्देश्य में सफल हो रहा है। इस दौरान एकादशी एन्क्लेव के जागरूक नागरिकों में अजय कुमार तिवारी , रेनू तिवारी , अमित सिंह आनंद सिंह , जयबीर पंवार , सुनील जोशी एनडी कुनियाल , अनिकेत तिवारी , कमला जोशी प्रमुख रूप से शामिल रहे जिन्होंने पेड़ों के रखरखाव और उनके संवर्धन की शपथ भी ली।