कपकोट में अधेड़ और उसके अज्ञात साथी के नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशीत महिलाओं और क्षेत्रवासियों ने थाने का घेराव किया।चार घंटे तक थाना घेरने के बाद महिलाओं ने बागेश्वर-कपकोट सड़क में सरयू पुल के समीप धरना दिया है। विधायक सुरेश गढि़या, सीओ मनीष शर्मा के समझाने के बाद भी महिलाओं का गुस्सा कायम है। महिलाएं आरोपी को गिरफ्तार करने और अज्ञात साथी का नाम उजागर कर उसे भी पकड़ने की मांग की.थोड़ी देर बाद बागेश्वर पुलिस ने बताया की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 58 वर्षीय भूपाल सिंह कपकोटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने बताया की इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचक ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया और धारा 164 BNSS के तहत बयान दर्ज कर बयानों के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376/511 IPC और 9(N)/10 पोक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाईं। और 5 जुलाई 2025 को पुलिस ने आरोपी भूपाल सिंह कपकोटी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed