कार्यकम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और हरेला प्रकृति वन पर्यावरण पर समाज को जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए डेढ़ करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया। महामंत्री संगठन आजय कुमार जी ने अपने वक्तव्य में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के संकल्प को मोदी जी ने पूरा किया पद्मश्री डॉ. अनिल जोशी जी ने विश्व में हिमालय बचाने के लिये जमीन और जंगल को सुरक्षित रखना होगा। संघ से वरिष्ठ श्री प्रेम बड़कोटी जी ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के महत्ता जीवन के विभिन्न पहलुओं कार्यों पर प्रकाश डाला। पद्मश्री कल्याण सिंह रावत जी ने मैती अभियान के द्वारा वृक्षों के संर्वधन पर प्रोत्साहित

ये भी पढ़ें:  हरेला पर्व पर एसजीआरआर विश्वविद्यालयमें चला विशेष पौधारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

किया। प‌द्मश्री बसन्ती बिष्ट जी ने गौरा देवी के चिपको आन्दोलन पर गढ़वाली में गीत प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मांगल गीत के रूप में शुरूआत की बच्चों के द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर माननीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काउ जी, राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार पादप बोर्ड, राज्यमंत्री वीरेन्द्र सेमवाल हस्त शिल्प, राज्यमंत्री सुभाष बडथ्वाल राज्य आन्दोलनकारी परिषद, श्रीमती मधु मारवाह, मंजू श्रीवास्तव, कवि साहित्यकार अनिल जी, डॉ. शैलेन्द्र जी बृजमोहन जी सहित गणमान्य अतिथ एवं विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष उपस्थित रहें। संचालन बलराज नेगी जी साधना शर्मा जी ने मिलकर किया। स्थान संस्कृति प्रेक्षागृह में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed