मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त संदिग्धों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्याही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 14.02.2025 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा बस अड्डा ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्त मारकण्डेय जयसवाल पुत्र स्व0 उमेश जायसवाल को 15.23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में भी नशा तस्करी में जा जेल चुका है, अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act/ आबकारी अधिनियम/आर्म्स एक्ट सहित डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

बरामदगी
(1)- 15.23 ग्राम अवैध स्मैक
(अनुमानित कीमत 4.5 लाख रूपये)

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

मारकण्डेय जयसवाल पुत्र स्व0 उमेश जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जिला देहरादून उम्र-30 वर्ष

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन पर डीएम ने हनोल में किया रात्रि प्रवास, जानी हनोल मास्टर प्लान पर स्थानिकों की राय, लिए सुझाव

गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास
(1) – मु0अ0स0 -103/19 धारा 60(i)(a)/72 Ex Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(2)– मु0अ0स0 -240/19 धारा 60(i)(a)/72 Ex Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(3) – मु0अ0स0 -257/20 धारा 60(i)(a)/72 Ex Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(4) – मु0अ0स0 -481/21 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(5)– मु0अ0स0 -482/21 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(6) – मु0अ0स0 -545/21धारा 25/4 A Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(7) – मु0अ0स0 -604/21धारा 401 IPC चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(8) – मु0अ0स0 -605/21धारा 25/4 A Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(9)– मु0अ0स0 -572/21धारा 29 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(10)– मु0अ0स0 -35/19 धारा 60(i)(a) Ex Act चालानी थाना रानीपोखरी
(11) – मु0अ0स0 -8/21धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना मुनीकीरेती
(12)– मु0अ0स0 -562/22 धारा 8/21/60 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(13)– मु0अ0स0 -732/22 धारा 8/21/27A NDPS Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(14) – मु0अ0स0 -38/23धारा 2/3 Gangster Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(15)– मु0अ0स0 -73/24 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(16) – मु0अ0स0 -199/24 धारा 199/24 चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(17) – मु0अ0स0 -73/24 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(18) – मु0अ0स0 -355/24 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(19)– मु0अ0स0 – 85/25 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

ये भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा के दौरान खाद्य सुरक्षा पर धामी सरकार सख्त

पुलिस टीम
1- उ0नि0 शिवप्रसाद डबराल
2- कानि0 मिथिलेश
3- कानि0 दिनेश कामली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *