देहरादून ओएनजीसी चौक के पास सोमवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है भीषण हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल का हाल देख हर किसी की रूह कांप गई। मरने वालों में तीन युवतियां शामिल थी। दुर्घटना में शामिल सातों युवा 18 से 25 साल तक की उम्र के है । घटना के अनुसार कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से डकरा चौक पर आ रही थी। किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाया , जिसके कारण तेज़ रफ्तार इनोवा गाड़ी कंटेनर से टकराती हुई पेड़ से टकरा गई। एसएसपी देहरादून ने बताया सड़क हादसा बेहद दुखद है, घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और एक युवक अस्पताल में भर्ती है । फिलहाल घायल खतरे से बाहर है। हादसे की तकनीकी जांच से लेकर दुर्घटना की बारीकी से जांच की जा रही है ।
