माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए SSP देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 05/07/2024 सेलाकुई पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई क्षेत्र से एक व्यक्ति को 7976 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसे आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: मुख्य सचिव ने आउटसोर्स कर्मियों से जुड़े फैसले के विरोध के बाद स्थिति की स्पष्ट

नाम पता अभियुक्त

1- फरमान पुत्र खालिद निवासी ग्राम हरी जनान मोहल्ला रायपुर रोड सरसावा, थाना सरसावा, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष

बरामदगी

1- Alprozolam के 17 डब्बे कुल 6800 कैप्सूल
2- Proxyoff spas Dicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride And Acetaminophen capsules – 1176 कैप्सूल

(कुल 7976 नशीले कैप्सूल )

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० अनित कुमार
2- हे०कां० चंद्रपाल
3- कां० अनीश

ये भी पढ़ें:  सीएम के सख्त निर्देश, यात्रियों को समय पर गंतव्य स्थलों तक पंहुचाया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *