देहरादून राजधानी में पुलिस पर हमला करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के रेसकोर्स में पड़ोसी विवाद निपटाने पहुँची महिला दरोगा और महिला कांस्टेबल पर एक महिला और उसकी बेटी ने ईंट से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों ने वर्दीधारी पुलिस कर्मियों के साथ जमकर बदसलूकी, धक्का-मुक्की और मारपीट भी की पुलिस के मुताबिक 13 अगस्त 2025 को शिकायतकर्ता साक्षी ने चौकी फव्वारा में तहरीर दी कि घर की टूटी बिजली लाइन को ठीक करने आए बिजली विभाग के कार्य में उनकी पड़ोसी संतोष रावत और उनकी बेटी ज्योति रावत बाधा डाल रही हैं और जान से मारने की धमकी दे रही हैं सूचना पर पहुँचे चीता मोबाइल के पुलिस कर्मियों ने दोनों महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे और उग्र हो गईं। स्थिति बिगड़ने पर महिला सब-इंस्पेक्टर कुसुमलता पुरोहित और महिला कांस्टेबल स्वाती भी मौके पर पहुँचीं। आरोप है कि संतोष रावत ने दरोगा पर ईंट से वार करने की कोशिश की और बेटी ज्योति ने महिला कांस्टेबल से हाथापाई कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर दोनों को हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। उनके खिलाफ धारा 115(2)/352/351(3)/121(1)/132 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विवेचना वरिष्ठ सब-इंस्पेक्टर विकास शुक्ला कर रहे हैं।