श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए हरिद्वार पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मचने से 6 से 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बिजली के खुले तार की चपेट में आने से करंट लगने की घटना हुई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ शुरू हो गई।
स्थानीय प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, मुख्यमंत्री धामी ने श्रीनगर में दिया नवाचार और सशक्तिकरण का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *