कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से प्रदेशभर के डॉक्टर 24
घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। देहरादून के जिला अस्पताल में भी रविवार सुबह 6 बजे तक कार्य
बहिष्कार रहेगा ।जिससे अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं ठप रहेंगी। जबकि इमरजेंसी, पोस्टमार्टम व
वीआईपी ड्यूटी के लिए डॉक्टरों की सेवाएं सुचारू चलेगी। डॉक्टर ने इस दौरान उत्तराखंड में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ द्वारा उठाई जा रही समस्या को उजाकर
किया । इस दौरान उन्होंने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या करने वाले आरोपियों पर कड़ी
कार्रवाई हो। इसके साथ प्रदेश के सभी जिला अस्पताल, उप चिकित्सालय, समुदाय स्वास्थ्य केंद्र समेत मेडिकल इंस्टीट्यूशन में ऑडिट चलकर ड्यूटी रूम की
व्यवस्थाओं को सुधारा जाए। इसके साथ क्लीनिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अस्पतालों में हुडदंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।वही बंगाल की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए ! इस दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने महिला डॉक्टर के प्रति श्रद्धांजलि दी और प्रदेश में डॉक्टर्स और नर्स को सुक्षित रखने के लिये सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग की है ।