देहरादून में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में तैनात पीएमएस डॉ तोमर के स्थानांतरण होने के बाद आज जिला अस्पताल कोरोनेशन के नए (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक,) पीएमएस डॉक्टर वीएस चौहान ने चार्ज संभाला
इस दौरान पीएमएस डॉ. वी एस . चौहान ने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी जितना हो सके मरीज को स्वस्थ संबंधी सुविधाएं समय पर प्रदान की जाए। साथ ही अस्पताल के अंदर जो भी कमियां होगी उसे जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा
इस मौके पर डॉक्टर चौहान ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जो भी स्वास्थ संबंधी योजनाएं मरीजों के हित में होगी उसे प्राथमिकता के तौर पर पूरी करने की कोशिश की जाएगी।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि डेंगू एवं मौसमी बुखार व मलेरिया संबंधित बीमारी से लड़ने के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्वस्थ कर्मियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं इस अवसर पर वरिष्ठ डॉ. एस. डी. सकलानी (सर्जन), डॉक्टर पंकज कोहली (डेंटल सर्जन), डॉ. आलोक जैन (ईएनटी सर्जन), डॉ. संजीव कटारिया, डॉक्टर परमार्थ जोशी( शल्य चिकित्सा) डॉ. संदीप मालवीय (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. ज्योति डबराल फिजिशियन,डॉ.हर्षवर्धन खुराना( पैथोलॉजिस्ट), भौतिक चिकित्सक डॉक्टर आलोक त्यागी आदि सभी जिला कोरोनेशन अस्पताल देहरादून के स्टाफ कर्मचारियों में पीएमएस डॉ. चौहान को पुष्प कुछ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी