बजे नगर निगम परिसर से तीन टीमों का गठन किया गया जिसमें समस्त सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे इसके पश्चात तीन टीम शहर के विभिन्न स्थानों जैसे कि दिन प्रतिष्ठानों के बेसमेंट में जल भराव की स्थिति पाई गई संबंधित भवन स्वामियों तथा अन्य के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई
कुल 29 स्थान पर जल भराव के कारण मच्छरों के लारवा पाए गए तथा मौके पर चालान कर धनराशि
वसूली गई तथा भविष्य के लिए ऐसे सभी संस्थाओं पर चेतावनी जारी की गई तथा विधिक कार्रवाई के साथ दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। कुल चालान 29
कुल धनराशि 69600
टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश बगुना महिपाल गहलोत मनोज कोली राजेश पवार भूपेंद्र पवार पुष्पा रौथान एवं विश्वनाथ उपस्थित रहे।