केदार सभा के अध्यक्ष एवं संरक्षक चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत श्री राजकुमार तिवारी ने समस्त तीर्थपुरोहित समाज की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री केदारनाथ धाम आए हुए थे इस दौरान
उनसे केदारनाथ धाम एवं संपूर्ण के केदार घाटी के संबंध में विस्तृत वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से
बातचीत के बाद सभी तीर्थ पुरोहित समाज संतुष्ट है।
तीर्थ पुरोहित श्री उमेश चंद्र पोस्ती ने कहा कि समस्त
तीर्थ पुरोहितों के मन में आवेश था लेकिन केदार सभा के सानिध्य में मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद समस्त भ्रांतियां दूर
हो गई हैं। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष केदार सभा विनोद शुक्ला ने भी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।