रुद्रप्रयाग में हादसा , ऋषिकेश- बद्रीनाथ NH के नरकोटा में निर्माणाधीन पुल गिरा, आर्च बृज का एक हिस्सा धराशाही हुआ रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बरसात के सीजन आते पुल टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं जहां पिछले दिनों कुमाऊं क्षेत्र में पुल टूटा था वहीं आज उत्तराखंड के
पहले बन रहे सिग्नेचर पुल आज धराशाही हो गया बता दें बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में उत्तराखंड राज्य का पहला घुमावदार पुल बनाया जा रहा था. ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत 66 करोड़ की लागत से 110 मीटर लंबे पुल का निर्माण जौरों पर था लेकिन आज ये पुल
धरा शाही हो गया आपको बता दें 20 जुलाई 2022पुल के पिलर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी और आज 18 जूलाई को पुल क्षतिग्रस्त हो गया