वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी। जिस पर सीएम धामी ने पीएम, वित्त मंत्री का आभार जताया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। ऐसा पहली बार हुआ जब आम बजट पेश करने के दौरान उत्तराखंड का जिक्र हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी। जिस पर सीएम धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें:  राज्य की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान को लेकर सरकार करेगी मदद
सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है। इसके माध्यम से देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम और अधिक सशक्त होंगे। निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के मजबूत होने से देश की आर्थिकी सशक्त होगी। कहा कि यह महत्वपूर्ण निर्णय विकसित भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें:  वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर बैग/झोला, पानी की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ, लाइटर आदि सामान ले जाना होगा प्रतिबंधित

सीएम ने जताया पीएम, वित्त मंत्री का आभार
केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखंड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार जताया। कहा कि इस स्पेशल पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी।

ये भी पढ़ें:  राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा

अब तक हुआ नुकसान
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, 15 जून से यानी मानसून सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक प्राकृतिक आपदाओं में 28 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 16 लोग घायल हुए हैं, जबकि, 48 मवेशियों भी मारे गए हैं। करीबन 530 घरों को नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *