सहसपुर विधानसभा में वार्ड 91 प्रत्याशी सुमन बुटोला वार्ड 92 में प्रत्याशी अनिल नौटियाल वार्ड 93 में प्रत्याशी किरण मैं जनसभाएं आयोजित की गई।

जनसभाओं के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी और पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार ने लगातार प्रदेश में विकास की लहर को बनाते हुए जन कल्याण योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ देने का काम कर रही है हमारी सरकार जनता को सुरक्षा देते हुए उनके प्रति चिंतित भाव से कई नियमों को लाकर जनता को सुरक्षित रखने का काम किया है आज सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत मेरी माता बहनों का अपार स्नेह देखकर मैं कह सकता हूं कि इस विधानसभा से हमारे सभी प्रत्याशी जीतकर आएंगे और सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएंगे।
आज हमारे प्रदेश की यशस्वी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने महानगर नगर निगम चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आने वाले समय में प्रत्येक वार्ड में युवाओं के लिए ओपन जिम हर वार्ड को ग्रीन वार्ड बनाएंगे साथी देहरादून नगर निगम क्षेत्र में दून दर्शन टूरिज्म विजन प्लान के तहत प्रमुख स्थलों को चिन्हित करते हुए हेरिटेज सर्किट बनाएंगे हमारी सरकार देहरादून नगर निगम में सम्मिलित नए क्षेत्र के निवासियों को अतिरिक्त करो से छूट देंगे।
नगर निगम क्षेत्र में मिशन सर्व आवास के तहत झुग्गी झोपड़ियां का पुनर्विकास एवं नियमितीकरण करेंगे। साथ ही शहर की सुरक्षा के लिए हर स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर स्मार्ट पोल, तार एवं गड्ढा मुक्त सड़कें आदि अनेक कार्य हमारी प्राथमिकता रहेगी।

ये भी पढ़ें:  योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

कार्यक्रम में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयामो के साथ काम किया है सहसपुर विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति आज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है मुझे विश्वास है कि हमारे विधानसभा से अधिक से अधिक मतों से सौरभ थपलियाल को विजई बनाएंगे।

ये भी पढ़ें:  राजपुर क्षेत्र में खतरनाक नस्ल के कुत्तों द्वारा बुजुर्ग महिला पर हमला किये जाने की घटना में पुलिस द्वारा कुत्तों के मालिक को लिया हिरासत मे, की जा रही वैधानिक कार्यवाही।

कैंट विधायक सविता कपूर ने भी भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं सभी वार्डों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की और कहा कि कैंट विधानसभा स्वर्गीय हरबंस कपूर जी की विधानसभा है जिन्होंने लगातार समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए कार्य किया है और इस विधानसभा को विकास की दृष्टि में आगे बढ़ाया है आने वाले समय में हमारी सरकार कैंट विधानसभा की प्रत्येक समस्या के लिए खड़ी है और मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं अपनी विधानसभा के सभी वार्डों को आदर्श वार्ड बनाकर विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए कार्य करू।

कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक युवा मुख्यमंत्री का नेतृत्व प्राप्त हुआ है हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने लगातार अपने कार्यकाल में अभी तक जितने भी निर्णय लिए हैं वह सब निर्णय जनता को समर्पित हैं जनता के लिए हैं उनका एक ही लक्ष्य है कि उत्तराखंड राज्य देश में विकास की दृष्टि से सबसे आगे रहे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार अपने कार्य के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है मेरा संकल्प है कि आने वाले समय में महानगर देहरादून को स्वच्छ हरित दून के रूप में विकसित करूं।

ये भी पढ़ें:  लोकरत्न हिमालय सम्मान से सम्मानित हुए देहरादून डीएम सविन बंसल

कार्यक्रम में चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर सह संयोजक श्याम अग्रवाल विनय गोयल आदित्य चौहान सुमित पुंडीर दर्शन सिंह रावत अनिता सिंह बबलू बंसल मोहित शर्मा महेंद्र कौर कुकरेजा रेनू खेल बबीता गुप्ता किरण नौटियाल विपिन खंडूरी आशीष शर्मा संदीप बिजलवान पूनम शर्मा भावना शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *