नई टिहरी ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर नागणी के समीप बुधवार सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जय गया है टिहरी प्रशासन के अनुसार, बस सवारियां लेकर चंबा की ओर से ऋषिकेश जा रही थी। तभी आमसेरा व नागणी के बीच चालक बस से नियंत्रण को बैठा और वह सड़क पर पलट गई। बस पलटते ही

मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे रहे वाहन चालकों और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही यात्रियों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पाकर खाड़ी चौकी और चंबा थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से खाडी व अन्य अस्पतालों में ले जाया गया है। दोनों मृत यात्रियों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मदद के लिए कोटी कॉलोनी से एसडीआरएफ भी पहुंच गई है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है

ये भी पढ़ें:  दून पुलिस के लिए गौरव के पल सराहनीय सेवा के लिए महामहिम राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित हुए एसएसपी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *