मुख्य सचिव ने दी कैबिनेट में पास हुए प्रस्तावों की जानकारी

विभिन्न सहायक अभियंताओं को मिलेगा फील्ड में जाने का वाहन भत्ता

अब 1200 रुपए से लेकर 4000 तक मिलेगा भत्ता

चाइल्ड केयर लीव में अब 2 साल के लिए मिलेगा पूरा वेतन, पहले मिलता था एक साल के लिए 100 प्रतिशत और दूसरे साल में 80 प्रतिशत

खनन नियमावली में हुआ संशोधन

अब डिस्टिक माइनिंग ऑफिसर की होगी तैनाती

पुरानी जेल में 5 बीघा जमीन 30 सालों के लिए बार एसोसिएशन को दिया जाएगा

पशु चिकित्सा नियमावली हुआ संशोधन, डेजिग्नेशन में हुए संशोधन

जलासियों के नियमावली में हुआ संशोधन, पहले 5 साल के लिए होते थी नीलामी अब 10 साल के लिए होंगे नीलामी

नेशनल इंटरनेशनल खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए 4% आरक्षण का विधेयक अगली विधानसभा में लेकर आया जाएगा

उत्तरकाशी में जादून गांव में 1962 की लड़ाई में आर्मी आ गई थी लेकिन अब सरकार ने वहां पर होमस्टे और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के साथ साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।

आपदा में covid के दौरान हरिद्वार में कई बिल पेंडिंग थी भारत सरकार की नियम अनुसार 50% तक खर्च किया जा सकता है लेकिन खर्च उससे ज्यादा हो गया वहीं अब कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि जो पेंटिंग बचे हुए बिल थे। उसका भी भुगतान किया जाएगा

सरकारी नौकरी में काम कर रहे कर्मचारियों के अगर जुड़वा बच्चा होते है तो उसे एक ही बच्चा माना जाएगा, पहले ऐसा नही होता था।

गन्ना भुगतान में अब ₹20 प्रति कुंतल बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 375 और सामान्य को 365 मूल्य होगा

हाउस ऑफ़ हिमालय ब्रांड को लेकर बड़ा फैसला मार्केटिंग अब प्रदेश सरकार और प्राइवेट कंपनी मिलकर ब्रांडिंग करेगी जिससे उत्तराखंड के उत्पादों को एक अलग पहचान मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *