एसडीआरएफ बटालियन, जौलीग्रांट में आरक्षी उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न पदों हेतु 03 मार्च से प्रारम्भ होने वाली शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा में ड्यूटीरत अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गयी।

इस अवसर पर एस0डी0आर0एफ कमांडेंट श्री अर्पण यदुवंशी ने शारीरिक परीक्षा हेतु नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को सतर्कता के साथ भर्ती ड्यूटी करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
● भर्ती प्रक्रिया में लगे समस्त अधि0/कर्मचारियों को भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।
1) ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निष्पक्षता से निर्वहन कर पुलिस भर्ती को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे।
2) भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी की जायेगी।
3) ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही किये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
4) पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा (शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा) के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का प्रवेश भर्ती मैदान के आस-पास भी पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।
5) उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों हेतु भर्ती स्थल के अंदर मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
6) अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/डीएल) की मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है।
7) प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
8) उन्होंने भर्ती केंद्र में शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा हेतु सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को समय से पहुँचने के निर्देश दिए।
9) कोई भी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग नही करेगा।
10) ड्यूटी में नियुक्त पैरामेडिक्स टीम को विशेष निर्देश दिए गए कि फर्स्ट एड हेतु आवश्यक दवाइयां एवं अन्य साधन पर्याप्त मात्रा में रखेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को आवश्यक्ता पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
श्री अर्पण यदुवंशी ने बताया कि वाहिनी परिसर में शारीरिक नापजोख के उपरांत लंबी कूद, बॉल थ्रो, चिन-अप और दंड बैठक एवम 03 किमी दौड़ चाल की परीक्षा होगी।
-:अपील:-
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि 03 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक प्रत्येक कार्यदिवस में दोपहर 03 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ के कारण आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने दोपहर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट रूट पर आवागमन हेतु देहरादून-भानियावाला- जॉलीग्रांट (मुख्य सड़क मार्ग) या थानो-PNB तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग करने की अपील आम जनता से की है।
उपरोक्त परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़ हेतु निर्धारित मार्ग :
भुइयां मंदिर से -कुड़ियाल गांव कट-जंगलात चौकी- SDRF वाहिनी मेन गेट से वाहिनी परिसर में अंदर।
इस अवसर पर उपसेनानायक एसडीआरएफ, श्री स्वप्न किशोर सिंह, श्री शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक एसडीआरएफ श्री शान्तनु पराशर, श्री सुशील रावत, क्वार्टर मास्टर श्री राजीव रावत, ट्रेनिंग इंस्पेक्टर श्री प्रमोद रावत, श्री अनिरुद्ध भंडारी, सूबेदार मेजर श्री जयपाल राणा, उपनिरीक्षक श्री विजय रयाल इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।