उत्तराखंड में कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आने के बाद देहरादून जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ते देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। बीते रोज देहरादून जिले के विकासनगर की रहने वाली 20 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
देहरादून के कोविड नोडल अधिकारी डॉ चंदन सिंह ने बताया कि गर्भवती होने के कारण महिला अपना रूटीन चेकअप कराने अस्पताल गई थी। अस्पताल में महिला की कोरोना जांच की गई, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। वह सुभारती अस्पताल में भर्ती है।
इसी तरह सहसपुर मेन बाजार का रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डॉ सीएस रावत ने बताया कि खांसी जुकाम बुखार जैसे लक्षण मिलने पर व्यक्ति ने जांच कराई, तो उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। तीसरा मामला जलवायु विहार टावर का है। यहां 41 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह महिला होम आइसोलेशन में है और उसमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। स्वास्थ्य महकमे के कोविड नोडल अधिकारी का कहना है कि जिले में लगातार कोविड जांच कराई जा रही है। सभी अस्पतालों में संक्रमितों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। कोरोना संक्रमण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है। इसके अलावा सभी अस्पतालों में जुखाम, बुखार खांसी के लक्षण वाले मरीजों को अलग फ्लू ओपीडी में देखा जा रहा है। हालांकि ओमिक्रॉन का वेरिएंट इतना घातक नहीं है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी ह

ये भी पढ़ें:  राजपुर क्षेत्र में खतरनाक नस्ल के कुत्तों द्वारा बुजुर्ग महिला पर हमला किये जाने की घटना में पुलिस द्वारा कुत्तों के मालिक को लिया हिरासत मे, की जा रही वैधानिक कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *