दिल्ली– दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था वो आज यानी बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद खत्म हो गया, इस रेस में कई नाम पहले दिन से रेस में आगे चल रहे थे, अब उनके नामों पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है, इसमें सबसे पहला नाम नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा का था, और फिर बीजेपी के दूसरे विधायक वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी आगे चल रहा था, पर अब मुख्यमंत्री के तोर पर रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई हैं, शालीमार से महिला विधायक हैं रेखा गुप्ता,हालांकि यह सब अटकलें दूर हो गई हैं और आखिर फैसला बीजेपी की विधायक दल की बैठक में हों गया हैं।
रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण
शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे, शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा, मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, विनोद तावड़े, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शपथ ग्रहण से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया था। इस संबंध में प्रदेश कार्यालय में बैठक भी हुई थी, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया गया है, इस कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है।