माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो में की गई कार्रवाई का विवरण निम्नवत है :-

1- थाना रायपुर

505 ग्राम चरस के साथ 01 नशा तस्कर को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 06/09/2024 की रात्रि में थाना रायपुर पुलिस द्वारा खंलगा रोड माँ दुर्गा देवी मन्दिर के पास से एक अभियुक्त शाकिर को 505 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से मंगलौर हरिद्वार का रहने वाला है तथा मजदूरी का कार्य करता है, उक्त चरस को वह अपने गांव के जंगल से चरस तैयार कर देहरादून मे लाकर थोडी-2 मात्रा में नशे के आदि व्यक्तियों को मंहगे दामों में बेचता है, जिससे उसे अच्छा मुनाफा हो जाता है।

नाम पता अभियुक्त
साकिर पुत्र कुरबान निवासी ग्राम बन्हेडा टाण्डा, मंगलौर, जिला हरिद्वार, उम्र- 38 वर्ष

बरामदगी
505 ग्राम चरस

2- कोतवाली ऋषिकेश

54 ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा के साथ 01 अभियुक्त को मय स्कूटी के पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 06/09/2024 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा बैटरी फार्म गली न0-12 श्यामपुर ऋषिकेश से 01 अभियुक्त प्रवीन सिह नेगी पुत्र श्री करन सिह नेगी निवासी गली न0-05 घराट रोडनम्बरदार फार्म श्यामपुर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष* को वाहन संख्या – UK14 K 1844 स्कूटी में 54 पाउच देशी शराब माल्टा (टेट्रा पैक) की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया।

3- थाना सेलाकुई

सेलाकुई पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर को 60 टेट्रा पाउच देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

दिनांक 06/09/2024 को सेलाकुई पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त पंकज पाल को देशी शराब के 60 टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त
1- पंकज पाल पुत्र उत्तम पाल निवासी अटक फॉर्म खेरी थाना सेलाकुई उम्र 38 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed