माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थाे की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं। 
उक्त निर्देशों  के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण:-

01: कोतवाली ऋषिकेश:-

दिनांक: 21-07-24 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर: यू0के0-14-एल-4807 पर 112 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल देहरादून में विशेष स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

नाम पता अभियुक्त-
1-रोहित नाथ पुत्र सतपाल नाथ निवासी काले की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश देहरादून

बरामदगी विवरण:-

1- 112 ग्राम अवैध चरस
2-मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर: यू0के0-14-एल-4807

पुलिस टीम:-
1-उप निरीक्षक विनेश कुमार
2-कांस्टेबल अमित कुमार
3-कॉन्स्टेबल रविन्द्र पाल

02: कोतवाली डोईवाला:

18 पेटी माल्टा देशी शराब (कुल 810 टेट्रा पैक) की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, तस्करी मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया सीज ।

दिनांक: 21-07-2024 को टोल प्लाजा लच्छीवाला थाना डोईवाला पर रात्रि मे वाहन चैकिंग के दौरान डोईवाला पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त दीपक सेठी पुत्र हरीशचन्द्र सेठी निवासी: म0न0- 24 ईसी रोड डालनवाला थाना डालनवाला जनपद देहरादून उम्र- 38 वर्ष को स्विट डिजायर सफेद रंग सख्या यू0के0-07-एएम-1188 मे 18 पेटी माल्टा देशी शराब (कुल 810 टेट्रा पैक) की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया, तस्करी मे प्रयुक्त कार को सीज किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला में मु0अ0सं0-223/24 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  डीएम के निर्देश, पेयजल शिकायतों का डे-टू-डे निस्तारण रखें जारी

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

दीपक सेठी पुत्र हरीशचन्द्र सेठी निवासी: म0न0- 24 ईसी रोड डालनवाला, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र- 38 वर्ष

पुलिस टीम:-

01-उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट
02-हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03-का0 धर्मेन्द्र नेगी
04-का0 हंसराज कुमार
05-का0 विकास रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *