पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशों पर द्नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व नशा तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु सम्पूर्ण राज्य में अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के तहत एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

अभियान के तहत कोतवाली डोईवाला पर गठित टीम द्वारा दिनांक 11/01/2025 को ग्राम तेलीवाला,डोईवाला पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 02 नशा तस्करों मेहनाज पत्नी सद्दाम निवासी ग्राम नियामवाला थाना डोईवाला देहरादून को 7.81 ग्राम अवैध स्मैक तथा इरफान पुत्र स्व0 उमरदीन पुत्र ग्राम बाजावाला थाना डोईवाला देहरादून को 5.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम को मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री कर संकलित किए गए 67510/- रूपये भी बरामद हुए। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 13/2024 धारा- 8/21/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी सरकार - मुख्यमंत्री

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदि है, तथा उक्त स्मैंक को सहसपुर क्षेत्र से अपने एक परिचित व्यक्ति से लेकर आये थे। दोनो अभि0गण अपने-अपने गांव बाजावाला व नियामवाला, डोईवाला के आस-पास के क्षेत्र मे ड्राईवर व मजदूरो को उक्त स्मैक ऊंचे दामों बेचते है। पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये नशा तस्कर के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- मेहनाज पत्नी सद्दाम निवासी ग्राम नियामवाला थाना डोईवाला देहरादून
2- इरफान पुत्र स्व0 उमरदीन पुत्र ग्राम बाजावाला थाना डोईवाला देहरादून

ये भी पढ़ें:  बिन मां की 04 निर्धन बेटियां जो आज तक नही गई स्कूल विकट जीवन संघर्ष; सौम्य, संवेदनशील जिला प्रशासन

विवरण बरामदगी

1-अभियुक्ता महनाज से 7.81 ग्राम अवैध स्मैक
2-अभियुक्त इरफान 5.50 ग्राम अवैध स्मैक
(दोनों अभियुक्तगण से कुल 13.31 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत 04 लाख रुपये)
3- अभियुक्त महनाज़ से 62000/- रुपए नगद
4- अभियुक्त इरफान से 5510 नगद
(कुल दोनों अभियुक्तगण से नगद 67510/- रुपए)

पुलिस टीम

01-उ0नि0 सुमित चौधरी
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- हे0का0 सलमान हैदर
04- का0 वीर सिह
05- का0 धर्मेन्द्र
06- का0 रविन्द्र टम्टा
07- का0 कुलदीप
08- म0का0 संगीता

2- थाना सहसपुर

8.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 11/01/2025 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कसाई मोहल्ला रामपुर के पास से एक अभियुक्त को 8.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 – 12/25 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें:  शिक्षा में पीजीआई रैंकिंग सुधार को उच्च स्तरीय समिति गठित

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बरामद स्मैक को रामपुर सहसपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति से खरीदकर लाना बताया गया, जिसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

कुर्बान पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी कसाई मोहल्ला थाना सहसपुर उम्र 37 वर्ष* ।

बरामदगी विवरण

(1) 8.12 ग्राम अवैध स्मैक
(अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपये)

आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0 85/13 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर
2- मु0अ0सं0 418/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर,

पुलिस टीम

1- उ0नि0 जावेद खान
2- का0 नरेश पंत
3- का0 कुलदीप चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *