देर रात्रि को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायपुर को दशमेश विहार में एक संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर एक व्यक्ति घायल अवस्था मे सड़क पर पड़ा था, घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति श्री अनिल रावत निवासी दशमेश बिहार रायपुर देहरादून के मकान में निवासरत किराएदार 02 युवतियों के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिनके द्वारा शोर मचाने पर उक्त युवक मकान की साइड में बनी हुई टीन शेड से भागता हुआ मकान के पीछे की ओर से लगभग 25 फीट नीचे कूद गया, जिसे आसपास के लोगों द्वारा घायल अवस्था मे वहाँ से उठाकर सड़क तक लाया गया तथा पुलिस को सूचित किया गया।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू में गढ़वाली संस्कृति को मिला नया आयामअपणि भाषा, अपणि शान

पुलिस द्वारा घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल कोरोनेशन भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है। म्रतक की जेब से प्राप्त आधार कार्ड से उसकी पहचान रोहन जोशी पुत्र केसर जोशी निवासी 08 निनुश, त्यूणी, देहरादून, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक रोहन जोशी के भाई श्री अमन जोशी पुत्र केशर जोशी निवासी ग्राम निनूस, थाना त्यूणी, जिला देहरादून की तहरीर पर थाना रायपुर पर अन्तर्गत धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर थाना रायपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए का स्पष्टीकरण– प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई घोटाला नहीं, भ्रामक खबरों से एमडीडीए को बदनाम करने की कोशिश

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन में मृतक रोहन जोशी के साथ 02 व्यक्ति मारपीट करते हुए दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा गवाहों, चश्मदीदों तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज दिनांक 13/11/2024 को अभियुक्त प्रवीण सिमल्टी व प्रियांशु चौहान को सिक्यूआई तिराहा रायपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।

पूछताछ का विवरण –

पूछताछ में अभियुक्त प्रवीण द्वारा बताया गया कि घटना के दिन वह अपनी महिला मित्र से मिलने उसके कमरे में दशमेश विहार गया हुआ था, जिसके कमरे के पास ही दूसरा अभियुक्त प्रियांशु चौहान किराये पर रहता है। रात में मृतक रोहन जोशी एक लडकी के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था, लडकियों द्वारा शोर करने पर अभियुक्त प्रवीण सिमल्टी व प्रियांशु चौहान द्वारा रोहन जोशी को पकडकर उसके साथ मारपीट की गयी थी, जिससे रोहन जोशी की मृत्यु हो गयी।

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस महिला मोर्चा का भाजपा कार्यालय का घेराव, महिला अपराधों पर उठे सवाल

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- प्रवीण सिमल्टी पुत्र गोविन्द सिमल्टी निवासी ग्राम घुत्तु भिलंग, थाना घनसाली, जिला टिहरी गढवाल, हाल पता कृष्णा बिहार मोहकमपुर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
2-प्रियांशु चौहान पुत्र सूरत सिंह चौहान निवासी ग्राम उबरऊ, थाना कालसी, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष

पुलिस टीम

1- व०उ०नि० भरत सिंह रावत, थाना रायपुर
2- उ०नि० संजय रावत
3- अ०उ०नि० ए0के0 बलूनी
4- का० सुनील कुमार
5- का० कृष्णा परिहार
6- का० नन्दकिशोर
7- का० प्रदीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *