वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक: 27-06-25 को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली रायवाला पुलिस द्वारा वैदिकनगर अण्डर पास से 01 अभियुक्त सन्नी सिंह पुत्र रामवीर सिंह को अवैध सट्टे की खाईबाडी करते हुए तथा 03 अन्य अभियुक्तों 01. राजकुमार पुत्र मुन्नू सिंह 02. राम सिंह राणा पुत्र प्रेम सिंह तथा 03. राजेश कण्डवाल पुत्र हरिदत्त कण्डवाल को अवैध रूप से सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  ऑपरेशन कालनेमि" के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- सन्नी सिंह पुत्र रामवीर सिंह नि0 नूरपुर हथौडा थाना बिलेग्राम हरदोई उ0प्र0 हाल किरायेदार- कनखल, हरिद्वार, उम्र 24 वर्ष
2- राजकुमार पुत्र मुन्नू सिंह नि0 धमोईया, पो0 बिलग्राम, जिला हरदोई, उ0प्र0 हाल किरायेदार- संदेशनगर कनखल हरिद्वार, उम्र – 42 वर्ष
3- राम सिंह राणा पुत्र प्रेम सिंह नि0 दोगडी थाना गोपेश्वर चमोली पट्टी दशोली हाल किरायेदार – आईडीपीएल, ऋषिकेश, उम्र – 50 वर्ष
4- राजेश कण्डवाल पुत्र हरिदत्त कण्डवाल नि0 कटरा थाना यमकेश्वर जिला पौडीगढवाला हाल गली नं0 5 हरिपुरकला थाना रायवाला दे0दून उम्र- 44 वर्ष

ये भी पढ़ें:  रजत जयंती विशेष सत्र को लेकर भाजपा का बयान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है

बरामदगी:
1- 07 सट्टा पर्ची बुक
2- 02 सट्टा पर्ची
3- रू0 7700/- नगद
4- 01 रजिस्टर
5- 01 कैलकुलेटर
6- 12 बॉल पैन

पुलिस टीम:-

1- अ०उ०नि० योगेन्द्र कुमार
2- हे0का0 पंकज
3- का0 जसवीर
4- का0 दिपेश
5- का0 अनिरूद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *