वादी रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता निवासी हरिपुरकलां थाना रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर दिनांक 07/10/2025 की रात्रि में हरिपुरकलां क्षेत्र में हुये विवाद में अभियुक्त ऋषभ धीमान, राहुल धीमान व अन्य नामजद व्यक्तियों द्वारा उनके व उनके परिजनों के उपर लाठी-डन्डो से हमला करने, जिसमें उनके परिजनों को गम्भीर चोटें आने तथा उनकी माता मीरा देवी को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु होने के संबंध में दिये गये प्रा0 पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 25/25 धारा 103(2) /117(4)/191(3)/3(5) बीएनएस बनाम ऋषभ धीमान व अन्य पंजीकृत किया गया था।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने बाल संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद, खेल संस्कृति को मजबूत करने पर दिया जोर

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल 03 अभियुक्तो को दिनांक 09/02/2025 को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त अंकुर यादव का नाम प्रकाश में आया था।

ये भी पढ़ें:  बच्चों व उनकी भोजन माताओं का स्वस्थ रहना है आवश्यकः-डीएम

घटना में शामिल अन्य अभियुक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुये जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त अंकुर यादव को आज दिनांक 11/02/2025 को आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड/पाईप को बरामद किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- अंकुर यादव पुत्र रामनरेश यादव नि0 मछरियाई थाना एका पो0ओ0 कटना, जिला फिरोजाबाद, उ0प्र0 हाल नि0 – मो0नं0 102, गंगा श्रीधाम कालोनी, हरिपुरकला, उम्र – 28 वर्ष ।

ये भी पढ़ें:  जनमन के हक पर डाका डालने वालों की प्रशासन ने मरोड़ी गर्दन, प्राथमिकी दर्ज

विवरण बरामदगी :-

1- लोहे की रॉड/ पाईप – 01

पुलिस टीम –
1-प्र0नि0 बी0एल0 भारती, प्रभारी थाना रायवाला
2-नि0 मुकेश त्यागी (प्रभारी SOG ग्रामीण देहरादून )
3-उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी
4-हे0का0 शहबान अली
4-का0 अनित
5-का0 हंसराज
6-का0 नवनीत (SOG देहरादून )
7-का0 मनोज (SOG देहरादून )
8-का0 सोनी कुमार (SOG देहरादून )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *