थाना सहसपुर को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत केदारावाला गांव में खेत की डोल को लेकर दो पक्षो के मध्य हुए विवाद व मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। उक्त सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वाजिद अली पुत्र जिजुददीन व उसके परिजनों का उनके भाई के पुत्रों व अन्य परिजनो के साथ खेत की डोल पर घास रखने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें वाजिद अली के भतीजे मनीष द्वारा उसका मुंह कीचड़ में दबाकर उनके साथ मारपीट की गयी थी।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

मारपीट की घटना के बाद वाजिद का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र द्वारा थाना सहसपुर अभियुक्त मनीष, असलम तथा अन्य परिजनों के विरुद्ध दी गयी तहरीर के आधार पर उनके विरूद्ध धारा 105/115(2)/352 भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों देहरादून,ऋषिकेश में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की कारवाही की गई

घटना में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना सहसपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्तों के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा आज दिनांक: 26-06-25 को घटना में नामजद मुख्य अभियुक्त मनीष पुत्र स्व0 जाहिद अहमद को मुखबिर की सूचना पर केदारवाला से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद के तत्वाधान में उपाध्यक्ष मधु भट्ट की अध्यक्षता में बैठक

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

मनीष पुत्र स्व0 जहिद अहमद निवासी केदारावाला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 28 वर्ष

पुलिस टीम :-

1- व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर देहरादून
2- का0 विकास त्यागी
3- का0 नवबहार सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *