थाना क्षेत्र में ढालीपुर नदी किनारे कुछ पशु मांस के अवशेष प्राप्त हुये थे। जिस सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना विकासनगर में दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0 114/2025 धारा- 196(1)/299 BNS व धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 पंजीकृत किया गया था।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे।। जिस पर गठित टीम द्वारा दिनाक 01/04/2025 को घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे।

ये भी पढ़ें:  एआई के दौर में भी मनुष्यता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना बंशीधर तिवारी

जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अभियुक्तों के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी । पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक -09/04/2025 को प्राथमिक विद्यालय सहसपुर के पास से घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त आमीर उर्फ लालू पुत्र मुसर्रफ वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  मेडिकल लैब टेक्नोलाजिस्ट संघ प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ की मुलाकात इन मागों को लेकर विस्तार से हुई चर्चा

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
01-आमीर उर्फ लालू पुत्र मुसर्रफ निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जिला देहरादून उम्र -25 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त
01-मु0अ0सं0 -89/2020 धारा -13 जी एक्ट थाना सहसपुर जिला देहरादून।
02-मु0अ0सं0 -20/2024 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना सहसपुर जिला देहरादून।
03-मु0अ0सं0 -19/2024 धारा -429 भादवि व धारा -3/5/11 गो0 सं0 अधि0 थाना सहसपुर जिला देहरादून।
04-मु0अ0सं0 -27/2025 धारा -325 BNS धारा -3/5/11 गो0सं0 अधि0 थाना सहसपुर जिला देहरादून।
05-मु0अ0सं0 -11/2025 धारा – 305(ए)/331(4) BNS व धारा -3/5/11 गो0वं0 सं0 अधि0 थाना सेलाकुई जिला देहरादून।

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योगिक साइंस एवं नेचुरोपैथी के बीएससी योगिक साइंस के छात्र सुमिर ज्ञवाली का आनेवाले द्वितीय एशियन योगासन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ

पुलिस टीम
01-उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
02-अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी
03-हे0कानि0 255 उमेश
04-कानि0 857 बृजपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *