सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमे कुछ व्यक्तियों द्वारा 02 युवकों के साथ मारपीट की जा रही थी, उसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष प्रेम नगर को मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर प्रेमनगर पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे पीड़ित युवकों की पहचान करते हुए उनसे सम्पर्क कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पीड़ित श्री रिशब अंतवाल पुत्र श्री जय किशोर निवासी मिट्ठी बेहरी, थाना प्रेमनगर, देहरादून द्वारा बताया गया कि वह अपने एक अन्य साथी सरबजीत के साथ अपनी कार से खाना खाने बिधौली गए थे, इसी दौरान ग्रीन व्यू हॉस्टल बिधोली के सामने कार को बैक करने को लेकर हॉस्टल में रहने वाले गार्ड के साथ कहासुनी हो गई, इसी कहासुनी के दौरान हॉस्टल में कार्य करने वाले गार्ड और अन्य स्टॉफ के कर्मियों द्वारा उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित से तहरीर लेकर दिनांक 01/10/2024 को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मु०अ०स० 195/2024 धारा 117(2), 118(2), 127(2), 309(4), 352 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  नंदा राजजात यात्रा में यात्रा मार्ग पर दूरसंचार की व्यवस्थाओं के साथ डिजिटल ट्रेकिंग सिस्टम बनाया जाए- मुख्यमंत्री

घटना के संबंध में प्राप्त वीडियो के आधार पर पीड़ितो से मारपीट करने वाले अभियुक्तगण की पहचान कर ग्रीन व्यू हॉस्टल बिधोली में जॉब करने वाले 04 मुख्य अभियुक्तगण 1- अलख पुत्र श्री कृष्ण कांत अग्निहोत्री निवासी ग्राम भूसेरा, थाना राजापुर, जिला फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष 2- प्रबल पुत्र श्री कल्लन निवासी ग्राम खुटिया, थाना कमालगंज, फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष 3- आलोक दुबे पुत्र श्री राम बालक दुबे निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष 4- ललित मोहन पुत्र श्री नारायण मिश्रा निवासी ग्राम जोहरा खेड़ा, गुरसाई गंज, जिला कन्नौज उम्र 25 वर्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने की स्वास्थ्य सचिव से की मुलाकात पदों में वृद्धि की मांग

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- अलख पुत्र श्री कृष्ण कांत अग्निहोत्री निवासी ग्राम भूसेरा, थाना राजापुर, जिला फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश हाल वार्डन ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष

2- प्रबल पुत्र श्री कल्लन निवासी ग्राम खुटिया, थाना कमालगंज, फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश हाल वार्डन ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष

ये भी पढ़ें:  डीएम के निर्देश, पेयजल शिकायतों का डे-टू-डे निस्तारण रखें जारी

3- आलोक दुबे पुत्र श्री राम बालक दुबे निवासी उपरोक्त हाल ड्राईवर ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष

4- ललित मोहन पुत्र श्री नारायण मिश्रा निवासी ग्राम जोहरा खेड़ा, गुरसाई गंज, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश हाल वार्डन ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *