वादी सूरत सिंह लांबा पुत्र ज्ञानी राम निवासी 101 ए सावरकर मार्ग सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन uu देहरादून द्वारा थाना क्लेमेंट टाउन पर तहरीर दी गई थी कि दि0 03/03/2025 को अज्ञात चोरों द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान से बिजली की तारे, खिड़की के दरवाजों के कब्जे तथा कारपेंटर की मशीन व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। सूचना पर थाना क्लेमेंट टाउन पर तुरंत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  गौरीकुंड क्षेत्र में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में 07 की मौत सीएम पुष्कर धामी ने जताया दुख

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए ठोस पतारसी/ सुरागरसी एवं सीसीटीवी के अवलोकन से दिनांक 07/03/2025 को वादी के चोरी किये गये सामान के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  खलंगा के हरे-भरे जंगलों पर भू-माफिया की नजर 40 बीघा जमीन पर लगा दिया गया गेट MDDA ने लिया संज्ञान किया प्रेस नोट जारी

नाम पता अभियुक्त

1- काशीब पुत्र समीम निवासी लेन नंबर 15 आजाद कॉलोनी गली नंबर 2, थाना पटेल नगर, उम्र 27 वर्ष
2- गुफरान पुत्र नौशाद निवासी सी 15 आजाद कॉलोनी लैंन नंबर 4 थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 40 वर्ष

बरामद माल

1- कटर मशीन टाइल काटने वाली
2-सरिया के टुकड़े व छल्ले

ये भी पढ़ें:  SSP दून के पर्यवेक्षण में दून पुलिस का यातायात प्लान हुआ कारगर साबित।

पुलिस टीम
1- उ०नि० विनीता बेलवाल
2-अ०उ०नि० संतोष नेगी
3- कां० विमल
4- का० संदीप कुमार
5- का० वीरेंद्र सिंह
6- का० राजीव कुमार
7- कां० कैलाश पवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *