वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:-

01: थाना रायवाला:

अवैध देशी शराब माल्टा ट्रेटा के 52 पैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार:

थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को मोतिचूर फ्लाईओवर से नीचे उतरने वाली सीढियो के पास से देशी शराब माल्टा के 52 ट्रेटा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 37 /2025 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर :दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत, प्रशासनिक जांच के बाद हुई देर रात में कार्रवाई

नाम पता अभियुक्त: अंकुश यादव उर्फ प्रिन्स पुत्र श्री भीम सिंह यादव उर्फ कलक्टर निवासी सूरजपुर बस्ती हरिपुरकला थाना रायवाला, उम्र 19 वर्ष

बरामदगी:-

देशी शराब माल्टा ट्रेटा पैक 52

02: कोतवाली ऋषिकेश

48 ट्रैटा पैक देशी मसालेदार शराब माल्टा के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक 23-02-2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान शिवाजी नगर ऋषिकेश से 01 अभियुक्त शैलेश कुमार पटेल को 48 ट्रैटा पैक देशी मसालेदार शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 1121 मरीजों ने उठाया निःशुल्क लाभ

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

शैलेश कुमार पटेल पुत्र कनक पटेल निवासी 419 आवास विकास कॉलोनी, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र- 50 वर्ष

बरामदगी:-

48 पव्वे ट्रैटा पैक देशी मसालेदार देशी शराब माल्टा

(02)- 50 ट्रैटा पैक देशी मसालेदार शराब माल्टा के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक: 24-02-2025 को चैकिंग के दौरान वीरभद्र तिराह ऋषिकेश से 01 अभियुक्त सन्दीप कुमार पुत्र श्री जगतपाल को 50 ट्रैटा पैक देशी मसालेदार शराब माल्टा की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: अभियुक्त सन्दीप कुमार पुत्र श्री जगतपाल निवासी गली न0 02 शिवा अपार्टमेन्ट आमबाग थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र -30 वर्ष

ये भी पढ़ें:  सक्रिय प्रशासन, जन सुरक्षा में लापरवाही पर मुकदमें दर्ज,

बरामदगी: 50 ट्रैटा पैक देशी शराब माल्टा

03: थाना रायपुर

71 पव्वे अवैध देशी शराब ट्रैट्रा पैक् माल्टा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार:

रायपुर पुलिस द्वारा दिनांक 23.02.2025 को दौराने चैकिंग पीपल चौक बालावाला के पास अभियुक्त अजय कुमार को 71 पव्वे देशी शराब ट्रैट्रा माल्टा मसालेदार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त:-

अजय कुमार पुत्र हरिकेश निवासी हाल पता शमशेरगढ़ बालावाला रायपुर देहरादून मूल पता नूरपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश 20 वर्ष

बरामदगी:-

71 पव्वे देशी शराब ट्रैट्रा माल्टा मसालेदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *