दिनांक 08-07-2024 को वादी अब्दुल पुत्र अब्दुल मन्नान, निवासी नोका, नेहरू कॉलोनी ने थाना क्लेमनटाउन पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि क्लेमेनटाउन भारूवाला स्थित उनके भाई के घर के सामने से किसी अज्ञात द्वारा उनकी हुंडई आई 10 कार चोरी कर ली गई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0- 85/2024 धारा 303(2) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, निर्गत निर्देशों के क्रम में घटना का अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के पास आने-जाने वाले मार्गो के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया, साथ ही घटना के सम्बंध में सुरागरसी / पतारसी कर महत्वपूर्ण जानकारिया एकत्रित करते हुए मुखबीर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से दिनांक 09-07-2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी की घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों जुनैद अली व समीर को मोहब्बेवाला से पीपीलेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किया गया चौपहिया वाहन हुंडई आई 10 सं0- पीबी-18-यू-8434 बरामद की गई।

ये भी पढ़ें:  बच्चों व उनकी भोजन माताओं का स्वस्थ रहना है आवश्यकः-डीएम

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया कि वे दोनो ध्याडी-मजदूरी का काम करते है, ध्याडी मजदूरी के काम से मिलने वाले पैसों से वे अपने शौको को पूरा नही कर पा रहे थे, जिसके लिये उनके द्वारा वाहन चोरी करने की योजना बनाई तथा भारूवाला क्षेत्र में घर के बाहर खडी एक कार को चोरी कर लिया।

ये भी पढ़ें:  प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों देहरादून,ऋषिकेश में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की कारवाही की गई

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- समीर पुत्र रईस, निवासी बड़ा भारुवाला, क्लेमेंटटाउन, देहरादून, उम्र- 19 वर्ष ।
2- जुनैद अली पुत्र तौकीर अली, निवासी बड़ा भारुवाला, क्लेमेंट टाउन, देहरादून, उम्र 23 वर्ष

बरामदगी विवरण:-

हुंडई आई-10 कार सं0- पीबी- 18-यू-8434

पुलिस टीम :-

(1)- व0उ0नि0 जयवीर सिंह, थाना क्लेमेनटाउन
(2)- उ0नि0 गिरीश चन्द्र बडोनी,
(3)- अ0उ0नि0 विजयपाल रावत,
(4)- का0 कैलाश जयवीर सिंह,
(5)- का0 अजय,

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह से बाधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *