दिनांक 21/08/2024 को वादिनी सिमरन पुत्री श्री राजेन्द्र कुमार निवासी- अपर तुनवाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 20/08/2024 को एक अज्ञात बाईर सवार द्वारा पीछे से आकर उन्हें धक्का मारकर उनका OPPO F21 मोबाइल फोन लूटकर भाग गया, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० 173/2024 धारा 309(4) BNS पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना प्रभारी डालनवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये गए प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को घटना में लूटे गए मोबाइल फोन के साथ दिनांक 21.08.2024 को कॉन्वेंट तिराहा से पहले गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
रितेश कुमार उर्फ मोनू पुत्र किशोर कुमार निवासी- 3 सालावाला, हाथीबड़कला, थाना डालनवाला जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण
1- एक मोबाइल फोन OPPO F21 कम्पनी रंग काला नेवी ब्लू,
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0- 31/2024 धारा- 380/34/411 भादवि, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
पुलिस टीम
1- उ0नि0 भगत दास
2- हे0का0 संदीप कुमार
3- रिक्रूट का0 जगमोहन सिंह राणा,