गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटना को अंजाम वादी आकाश कुमार पुत्र टीकाराम निवासी अम्बेडकर कालोनी डीएल रोड देहरादून ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 26/11/2025 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उनकी बहन के घर नीकुंज कालोनी से सैमसंग कम्पनी की LED टीवी व अन्य कुछ सामान चारी कर लिया है। उक्त शिकायत पर थाना रायपुर पर तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना से पूर्व व घटना के पश्चात विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 70 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व सुरागरसी/ पतारसी करते हुये मैनवली जानकारी एकत्रित की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी व सूचना तंत्र के आधार पर आज दिनांक 28/11/2025 को घटना में शामिल अभियुक्त समर कुरैशी पुत्र स्व0 नौशाद कुरैशी निवासी भगत सिंह कालोनी ,15 नम्बर गली , रायपुर थाना रायपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी सैमसंग कम्पनी की LED टीवी बरामद की गयी।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे के खर्चों की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
नाम पता अभियुक्त :-
समर कुरैशी पुत्र स्व0 नौशाद कुरैशी निवासी भगत सिंह कालोनी ,15 नम्बर गली , रायपुर थाना रायपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष
बरामदगी का विवरणः–
1- सैमसंग कम्पनी की LED टीवी
2- कान का एक झुमका
पुलिस टीम
1-अपर उ0नि0 प्रवीन सिंह
2-हे0का0 नरेन्द्र पुरी
3-कानि0 हिमांशु कुमार
