अभियुक्त के विरुद्ध चोरी, गैंगस्टर सहित अन्य अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत दिनांक: 07-07-2024 को वादी अशोक कुमार पुत्र स्व0 श्री अमरनाथ शर्मा निवासी शान्ति विहार फेस-2 निकट विजिलेन्स ऑफिस, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 05-07-2024 की सुबह वादी अपने परिवार के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने हेतु राजस्थान गये थे, दर्शनोपरांत दिनांक 07-07-2024 की रात्रि 01.00 बजे के करीब अपने घर शान्ति विहार मे पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो घर के अन्दर का सारा सामान बिखरा पडा था और आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और अलमारी मे रखी नगदी व ज्वैलरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिस पर थाना पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-427/2024 धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी साथ ही घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक किया गया। इसके अतिरिक्त सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया दिनांक 12-07-2024 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ओम सिटी की तरफ जाने वाले मार्ग के बाँये तरफ से एक संदिग्ध मोटर साईकिल आती दिखाई दी, जिसे रूकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा रोककर पकड लिया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम 1-महफूज पुत्र मौ0 महबूब निवासी निकट नर्सरी पंजाबी कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून 2-नासिर उर्फ माटू पुत्र बाबू अहमद निवासी गली नं0-05 आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून 3-सादिक उर्फ सोनू पुत्र साहिद निवासी ग्राम माधौपुर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार बताया गया। तीनो व्यक्तियो की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 3 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो के द्वारा दिनांक 07-07-2024 को शान्ति विहार निकट विजिलेन्स ऑफिस के सामने एक घर का ताला तोडकर उक्त नगदी को चोरी करना बताया गया। बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमे से अभियुक्त नासिर थाना नेहरुकोलोनी का गैंगस्टर है, जो पूर्व में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध देहरादून के अलग अलग थानों में चोरी व गैंगस्टर एक्ट के अभियोग पंजीकृत है। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
1- महफूज पुत्र मौ0 महबूब निवासी निकट नर्सरी पंजाबी कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 30 वर्ष
2- नासिर उर्फ माटू पुत्र बाबू अहमद निवासी गली नं0-05 आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-30 वर्ष
3- सादिक उर्फ सोनू पुत्र साहिद निवासी ग्राम माधौपुर, थाना गंगनहर, जिला हरिद्वार, उम्र-28 वर्ष
अभियुक्त गणो से बरामदगी विवरण –
1- नगदी-03 लाख रुपये
2- घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल (हीरो स्पलैण्डर)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त नासिर उर्फ माटू
1- मु0अ0सं0-176/19, धारा 380, 457, 411 भादवि, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
2-मु0अ0सं0-177/19, धारा 380, 457, 411 भादवि, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
3-मु0अ0सं0-180/19, धारा 380, 457,411 भादवि, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
4-मु0अ0सं0-274/19, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
5-मु0अ0सं0-70/19, धारा 380, 120बी, भादवि, थाना बंसत विहार देहरादून
पुलिस टीम :-
01- उ0नि0 कुलदीप शाह
02- उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
03- उ0नि0 धनीराम पुरोहित
04- हेड कानि0 मनोज कुमार
05- हेड कानि0 सुनीत कुमार
06- कानि0 अरशद अली
07- कानि0 रविशंकर झा
08- कानि0 आबिद अली
09- कानि0 सूरज सिह राणा
10- कानि0 सन्दीप कुमार
11- कानि0 विनोद बंगारी
12- कानि0 रुसेन्द्र सैनी
13- हे0कानि0 किरण (एसओजी देहरादून )