थाना डालनवाला पर दिनांक 13.07.2023 को वादी बोबी कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी- लखीवाला, पोस्ट- टान्डा मय दास, थाना- रायपुर, जिला- बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी- C/O मंगल सिंह चौहान, म0नं0 54 आर्यनगर, डालनवाला, जनपद देहरादून द्वारा रात्रि में उनके घर के सामने से उनकी स्कूटी सं0- UK07AV9835 रंग लाल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने तथा दिनांक 13.07.2023 को वादी श्री उमेश डोभाल पुत्र श्री रमेश चन्द्र डोभाल निवासी- 69 अरविन्द मार्ग निकट वैश्य नर्सिग होम डालनवाला देहरादून द्वारा दिनांक 12/13-07-2024 की रात्रि में उनकी स्कूटी सं0- UK07AZ3093 रंग सफेद को उनके घर के आंगन से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त प्रा0पत्रों पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 152/2024 व मु0अ0सं0- 153/2024 पंजीकृत किये गये।
लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 14.07.02024 को एकता एवेन्यू आर्यनगर नई बस्ती के पास से घटना में शामिल अभियुक्त कुलदीप उर्फ भज्जी पुत्र टीकम सिंह निवासी- ग्राम महमूद पुर, थाना नगीना, जिला बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी- राजीव नगर कण्डोली, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र- 22 वर्ष को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की एक अन्य मोटरसाईकिल बरामद की गई। अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

कुलदीप उर्फ भज्जी पुत्र टीकम सिंह निवासी- ग्राम महमूद पुर, थाना नगीना, जिला बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी- राजीव नगर कण्डोली, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र- 22 वर्ष

बरामदगी विवरण
(1) स्कूटी सं0- UK07AV9835 रंग लाल (मु0अ0सं0- 152/2024 से सम्बन्धित)
(2) घटना में प्रयुक्त वाहन मो0सा0 सुपर स्पेलेंडर संख्या UK07FA3781 रंग काला (मु0अ0सं0- 153/2024 से सम्बन्धित)

पुलिस टीम

1- उ०नि० साहिल वशिष्ठ
2- अ०उ०नि० नवीन भारद्वाज
3- का० गजेन्द्र सिंह
4- का० अमित राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed