मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ/ नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 18.08.2024 की रात्री मे चैकिंग के दौरान मेण्टल हॉस्पिटल के पास सारणा नदी के पुल के नीचे से अभियुक्त इकबाल अली पुत्र साबिर अली को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त
इकबाल अली पुत्र साबिर अली निवासी रामलीला गोटिया हार्डमैन, प्रेंमनगर, जिला बरेली (उ0प्र0)
हाल निवासी अशरफ का मकान पीठ वाली गली, सेलाकुई देहरादून, उम्र 24 वर्ष
बरामदगी
10 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विवेक भण्डारी
2- कानि0 नीरज कुमार
3- कानि0 संदीप कुमार