अभियुक्ता पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य अपराधों में जा चुकी है जेल

अभियुक्ता के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित 15 अभियोग है पंजीकृत।

एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर सम्पूर्ण जनपद में अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान।

कोतवाली ऋषिकेश

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 16/07/2024 को न्यू त्रिवेणी काँलोनी ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्ता/ हिस्ट्रीशीटर रेखा साहनी पत्नी सुरेन्द्र साहनी को अवैध मादक पदार्थ (7.87 ग्राम अवैध स्मैक) सहित के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय ऊर्जा व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात

अभियुक्ता पूर्व में भी जा चुकी है जेल, जिसके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित 15 अभियोग है पंजीकृत।

बरामदगीः-
7.87 ग्राम स्मैक

नाम/पता अभियुक्ता
रेखा साहनी पत्नी सुरेन्द्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कालोनी, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र -37 वर्ष।

अपराधिक इतिहास
(1)- मुoअoसंo-104/19 धारा 60(i)(a) आबकारी अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(2)- मुoअoसंo-302/19 धारा 60(i)(a) आबकारी अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(3)-मुoअoसंo- 301/21, धारा 323/504/506 भादवि, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(4)- मुoअoसंo-482/21 धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(5)- मुoअoसंo- 572/21 धारा 8/20 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(6)- मुoअoसंo-161/22 धारा 8/20/29 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(7)- मुoअoसंo- 173/22 धारा 8/20 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(8)- मुoअoसंo- 38/23 धारा 2/3 Gangster Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(9)- मुoअoसंo-463/23 धारा 8/21/29 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(10)- मुoअoसंo-727/22 धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(11)-मुoअoसंo- 382/23, धारा 323/504/506 IPC, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(12)- मुoअoसंo-73/24 धारा 29 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(13)- मुoअoसंo-199/24 धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(14)- मुoअoसंo-355/24 धारा 29 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(15)- मुoअoसंo-388/24 धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए एक्शन मोड परविभिन्न स्थानों विकासनगर, देहरादून में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण व सिलिंग की कार्यवाही की गयी

पुलिस टीम
1-उ0नि0 चिन्तामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी एम्स
2-म0उ0नि0 आरती कलूडा
3-कानि0 दिनेश महर
4-कानि0 कुलदीप
5-कानि0 विकास
6-कानि0 अभिषेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *