माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थों/ नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-

1- कोतवाली ऋषिकेश

02 किलो 642 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 महिला तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा आरटीओ ऑफिस के पास से चैकिंग के दौरान एक महिला को 2 किलो 642 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरूद्व कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0स0 414/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया कि वह कास्मेटिक की दुकान पर कार्य करती तथा उक्त गांजा हरिद्वार से एक बाबा से खरीदकर लाई थी, जिसे स्थानीय मजदूरों को बेचकर वह मुनाफा कमाती है ।

अभियुक्ता पूर्व में भी मादक पदार्थ/शराब तस्करी में जेल जा चुकी है, जिसके विरूद्व आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई अभियोग पंजीकृत है।

नाम पता अभियुक्ता :-

रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी गली नंबर 27 कार शोरूम के पास, श्यामपुर, ऋषिकेश।

बरामदगी :-

02 किलो 642 ग्राम अवैध गांजा

आपराधिक इतिहास :-

(1)- मु0अ0स0 443/10 धारा 60(1) आबकारी अधि0, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(2)-मु0अ0स0 292/20 धारा 60(1) आबकारी अधि0, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(3)-मु0अ0स0 287/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(4)-मु0अ0स0 855/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

पुलिस टीम :-

(1)- उ0नि0 आरती कलूड़ा
(2)- उ0नि0 निखिलेश बिष्ट
(3)- का0 दिनेश मेहर
(4)- का0 कुलदीप
(5)- का0 शीशपाल
(6)- का0 विकास
(7)- का0 अभिषेक

2- कोतवाली डोईवालाः-

03 पेटी अवैध देसी/अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 05.08.2024 को चौकी हर्रावाला, थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा नियमित रात्रि चौकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसमे से अभियुक्त (1)- आजाद नेगी पुत्र स्व0 श्री शरद सिह नेगी के कब्जे से 42 पव्वे देशी शराब, 23 पव्वे अंग्रेजी शराब(रॉयल स्टैग), 42 पव्वे(मैकडावल न0-1 विहस्की) एवं 19 पव्वे अंग्रेजी शराब (8 पीएम विहस्की), कुल 126 पव्वे अग्रेजी शराब तथा अभियुक्त (2)- दशरथ सिह पुत्र स्वं0 राजवीर के कब्जे से 48 पाऊच टैट्रा पैक माल्टा देशी शराब बरामद की गई, दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त आजाद सिंह नेगी पूर्व में शराब तस्करी में जेल जा चुका है , जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत कई अभियोग पंजीकृत हैं ।

नाम पता अभियुक्त-

(1)- आजाद नेगी पुत्र स्व0 श्री शरद सिह नेगी, निवासी मालसी पुलिया नकरौदा, देहरादून, उम्र-52 वर्ष
(2)- दशरथ सिह पुत्र स्व0 राजवीर निवासी कुआंवाला, डोईवाला, देहरादून, उम्र-52 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त आजाद सिंह नेगी

(1)- मु0अ0स0 238/24 धारा 60 आबकारी अधि0, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
(2)-मु0अ0स0 79/24 धारा 60 आबकारी अधि0, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
(3)-मु0अ0स0 286/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
(4)-चालानी रि0सं0- 06/24 धारा 110जी सीआरपीसी, कोतवाली डोईवाला, देहरादून

पुलिस टीम :-

(1)- उ0नि0 रमन बिष्ट, चौकी प्रभारी हर्रावाला
(2)- कानि0 दिनेश रावत
(3)- कानि0 विकास रावत
(4)- हे0का0 देवेन्द्र सिह
(5)- रि0का0 मुरारीलाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed