देर रात्रि से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत नन्दा की चौकी-बिधौली मार्ग फन एंड फूड के पास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आगमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
अतः आम जन मानस से अनुरोध है कि बिधौली जाने हेतु निम्न वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें :-
1- कैंट- जामुनवाला- फुलसैनी- पौंधा- बिधोली
2- सुद्दोवाला-मांडूवाला- डूंगा- बिधौली