घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का शतप्रतिशत माल तथा आलानकब बरामद।

कोतवाली विकासनर:

दिनांक 20-02-24 को वादी श्री भास्कर चुंग तथा वादी श्री राजेश डंग निवासी विकासनगर द्वारा रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकानों के शटर के ताले तोड़कर चोरी करने तथा वादी श्री अंकित जोशी शाखा प्रबंधक केनरा बैंक द्वारा बैंक एटीएम को तोड़कर पार्ट्स चोरी करने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र कोतवाली विकासनगर में दिये गये। दिये गये प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना विकासनगर में तत्काल मु0अ0स0 62/24, 63/24 तथा 64/24 अन्तर्गत धारा -380,457, 427 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

एक ही रात में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थलों का मुआयना करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वास्तविक स्थिती की जानकारी लेते हुए सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तत्रं को भी सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को 20-21/02-24 की देर रात्री 02.30 रात्रि बस अड्डा विकासनगर के पास से घटना से सम्बन्धित चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 34,411 भादवि की बढोतरी की गई। अभियुक्तगणों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम पता अभियुक्तगण:-

1- अबूजार पुत्र मोहम्मद जहीर हसन निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष ।

2- नीतीश राठौर पुत्र श्री जयपाल सिंह राठौर निवासी ग्राम सालना पोस्ट पंद्रानु तहसील, थाना जुब्बल, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष।

बरामद माल :-
1- नगदी 3,208/- ₹
2- 04 अदद चोरी किए एटीएम के पार्ट्स,
3- 01 सोनी का हैंडी कैमरा मय बैटरी
4- 02 अदद आला नकब ,
5- 01 ब्राउन रंग का पर्स,
6- 01 आधार कार्ड

बरामदगी टीम :-

1- उ0नि0सनोज कुमार, चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर
2- उ0नि0 संदीप पंवार
3- ए0एस0आई0 नौशाद अंसारी
4- का0 इकरार
5- का0 मोनू,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *