घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज।
कोतवाली डोईवाला
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्गत निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा माजरी चौक के पास लालतप्पड, डोईवाला पर दिनांक 20.02.2024 को चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान 02 सदिंग्ध बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर घोट कर गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से अलग-अलग कुल 08 किलो 200 ग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा अवैध गांजा तस्करी मे प्रयुक्त की जा रही हीरो एचिवर मो0सा0 सं-यू0के0-07-डीए-4851 को सीज किया गया ।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-53/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण अभियुक्त:
1- संजय कुमार पुत्र स्व0 रामप्रसाद निवासी घिस्सरपड़ी मिल रोड, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष
2- नागेन्द्र पुत्र हरिशंकर निवासी केशवपुरी बस्ती राजीव नगर डोईवाला उम्र-42 वर्ष
विवरण बरामदगी
01-अवैध गांजा : 8 किलो 200 ग्राम
02-तस्करी मे प्रयुक्त हीरो एविचर मो0सा0 सं0: यू0के0- 07- डीए- 4851
पुलिस टीम:
01- उ0नि0 सुमित चौधरी(चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट)
02-हे0कानि0 प्रवीण सिन्धु
03-कानि0 सलेकचन्द
04-कानि0 अखिलेश कुमार