चोरी से माल के साथ 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
1- थाना प्रेमनगर
थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा चोरी/नकबजनी की 02 अलग अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर नकबजन को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार
दिनांक 04.01.2024 को वादी श्री विपिन निवासी प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी मेडिकल शॉप से led tv एवं पैसे चोरी कर लिए है। जिस पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 01/24 धारा 380 ipc का अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 04.01.24 को वादी श्री विकास निवासी सुधोवाला द्वारा चौकी झाझरा पर अभियोग पंजीकृत कराया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 03.01.24 की रात्रि में उनकी दुकान का ताला दुकान से 01 गैस सिलेंडर, सामान व नगदी चोरी कर ली है, जिसके आधार पर चौकी झाझरा में मुकदमा अपराध संख्या 03/24 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए ठोस पतारसी सुरागरसी एवं सीसीटीवी के अवलोकन से दिनांक 05.01.2024 को एक अभियुक्त को जेल रोड सुधोवाला के जंगल से उक्त दोनों घटनाओं में चोरी किये गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता अभियुक्त
1- अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र महावीर उम्र 23 वर्ष निवासी जेल रोड सुद्धोवाला मूल पता सहारनपुर उत्तर प्रदेश
बरामद माल
1- 01 गैस सिलेंडर भारत कंपनी
2- एक अदद led tv सोनी कंपनी
3- 400 रुपये नगद
4- दुकान से चुराया गया सामान ( बीड़ी, सिगरेट आदि सामान)
अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0 स0 01/24 धारा 380,411 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून
2- मु0अ0 स0 03/24 धारा 380,457,411 ipc थाना प्रेमनगर देहरादून
अभियुक्त के विरुद्ध सहारनपुर उत्तर प्रदेश मे भी अभियोग दर्ज होना ज्ञात हुआ है, जिसकी जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- उप0निरी0 दीपक मैठाणी, चौकी प्रभारी झाझरा
3- उप0निरी0 नरेंद्र बिष्ट
4- का0 नीरज
2- कोतवाली विकासनगर
एक पूर्व शातिर चोर/हिस्ट्रीशीटर चोरी की गई ज्वेलरी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार
दिनांक 04/01/24 को वादिनी सरस्वती देवी द्वारा चौकी डाकपत्थर पर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा दिन के समय उनके घर का ताला तोड़कर उनके घर से ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर चौकी डाक पत्थर थाना विकास नगर में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 07/24 धारा 380/454 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार कोतवाली विकास नगर में पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु सार्थक प्रयास करते हुए दिनांक 05/01/2024 को पूर्व में चोरी की घटनाओं में शामिल 01 शातिर चोर शमीम अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी नवाबगढ़, थाना विकास नगर देहरादून उम्र 30 वर्ष को चोरी की गई ज्वेलरी व अन्य सामान के साथ चेतना क्लब से जंगल की ओर जाने वाली पगडंडी से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
(1) शमीम अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी नवाबगढ़ थाना विकास नगर देहरादून उम्र 30 वर्ष
बरामदगी विवरण
1- एक मंगलसूत्र पीली धातु
- एक जंतर पीली धातु
3- एक टूटी हुई लाल मोती की माला
- दो सिक्के सफेद धातु
5- एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु
अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0 421/17 धारा 379/411 भादवि
2- मु0अ0स0 – 471/17 धारा 380/411 ipc
3- मु0अ0स0 – 472/17 धारा 380/411 ipc
4- मु0अ0सँ0 – 120/18 धारा 380/411 ipc
5- मु0अ0सँ0 182/18 धारा 380/457/411 ipc
6- मु0अ0सँ0 424/18 धारा 2/3 गैंगस्टर act
7- मु0अ0स0- 316/21 धारा 8/21/60/27A ndps act
8- मु0अ0स0 – 371/23 धारा 3/10 गुंडा अधि
9- मु0अ0स0 107/23 धारा 379/411 ipc थाना पुरवाला जिला सिरमौर (हि0प्र0)
पुलिस टीम
1- उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसाईं, चौकी प्रभारी डाकपत्थर देहरादून
2- का0 त्रेपन सिंह ,
3- का0 सोनू
4- का0 तेजपाल,
5- का0 राजवीर,
6- का0 पदम सिंह
3- कोतवाली नगर
कबाड़ी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
दिनॉक 03/01/2024 को चौकी खुडबुडा कोतवाली नगर पर वादी नईम अहमद निवासी 34 खुड़बुड़ा मोहल्ला, थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून की तहरीर बाबत उनकी कबाड़ी की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुoअoसo 09/24 धारा 457/380 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनांक 04/01/2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर झण्डा बाजार तालाब के पास से चोरी के माल के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में दिनांक 03/01/24 को रात्रि में झंडा मोहल्ला में होलसेलर कॉस्मेटिक की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया था, अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपने अन्य एक साथी ईश्वर पुत्र अमरीक सिंह निवासी छबील बाग लक्ष्मण चौक के साथ मिलकर उपरोक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। बरामदगी के आधार पार धारा 411 ipc की बढ़ोतरी की गयी।
नाम पता अभियुक्त
1 अश्वनी कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी 408 खुलगुड़ा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 चिंतामणि मैथानी
2 -कॉ0 संदीप कुमार
3-का0 नरेश चौधरी