ब्रेकिंग
प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज दून मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में लगी आग
विभागीय कर्मचारियों की सूझ बूझ से बाल-बाल बचे मरीज
अल्ट्रासाउंड रूम के स्टोर रूम में लगी थी भीषण आग
जल गए सारे रिकॉर्ड,चारों ओर फैला हुआ धुंआराजधानी देहरादून की दून अस्पताल के स्टोर रूम और एक्सरे- रूम में आग लग गई अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई बताया जा रहा है कि स्टोर रूम में रखे कागजात भी जल कर राख हो गये आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया मरीज और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई चिकित्सा अधीक्षक में बताया कि वहां पर दो मरीज भी मौजूद थे जिनको वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का भी पता किया जा रहा है भाग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और अस्पताल में पहले की तरह काम हो रहे हैं।
बाईट डा. अनुराग अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक, दून अस्पताल