व्यापार एसोसिएशन एमडीडीए कॉम्प्लेक्स क्लॉक टॉवर देहरादून के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा उत्तराखंड में पहली बार एक मेडिसिनल प्लांट लगाने की अनोखी पहल की है जिसको लगातार करने का प्रण लेकर संजीवनी वाटिका के रूप में सुनिश्चित किया जाएगा समस्त कार्यकारिणी ने लगभग 20 मेडिसिनल प्लांट जिसमें इंसुलिन पौधा, पारिजात, सदाबहार, स्टीविया, तुलसी, नीम इत्यादि पौधों को लगाया गया एक अनोखी पहले जो की पहली बार व्यापरीक गण ने की है .
इस अनूठी पहल में एमडीडीए कंपलेक्स व्यापार संघ से नितिन वर्मा, जी डॉक्टर दुर्गा जी, धीरज गुजराल जी, सरना जी, शाहिद जी, सतपाल चौहान जी, पिंटू जी, अभिनव जैसवाल जी, तथा डॉ मुकुल शर्मा मौजूद रहे.