बुधवार की दोपहर उन महिलाओं के लिए खास बन गयी जिनके लिए हरियाली तीज एक यादगार दिन होता है
इस दिन सजने संवरने और तीज के गानों पर जमकर डांस करने और पकवानों का स्वाद लेने का दिन होता है
नेहरू कालोनी सनातन धर्म मंदिर में हरियाली तीज का
महोत्सव बड़े ही उत्साह से मनाया वही महिलाओं ने भजनो औऱ तीज के गानों में डांस किया इस अवसर पर बीना वाली अलका दत्ता, मंजू काला, पुष्पा अग्रवाल
पुष्पा अग्रवाल शांति रावत रिया गांधी, किरण नौटियाल किरण नौटियाल रीता त्रिपाठी सुषमा नीरज सुमन सुदेश साधना चैनल कुसुम ममता आनंद लालसा यादव प्रकृति
यादव सुदेश नैनवाल बीना तनेजा अग्रवाल, चंद्रकांता, संतोष गुप्ता संतोष गुप्ता आदि कई महिलाओं ने भजनों एवं तीज के गीतों अपनी सुंदर प्रस्तुति दी